Edited By Vijay, Updated: 29 Dec, 2024 06:12 PM
बीते दो दिन हुई बर्फबारी के बाद बिलिंग के साथ लगते राजगुंधा सहित बरोट, मुल्थान व बड़ाग्रां की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हाे गई हैं। नव वर्ष से पहले हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों में जश्न मनाने के लिए खूब रोमांच उमड़ रहा है।
पपरोला: बीते दो दिन हुई बर्फबारी के बाद बिलिंग के साथ लगते राजगुंधा सहित बरोट, मुल्थान व बड़ाग्रां की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हाे गई हैं। नव वर्ष से पहले हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों में जश्न मनाने के लिए खूब रोमांच उमड़ रहा है। रविवार को विकली होलीडे के चलते सैंकड़ाें पर्यटकों ने बिलिंग घाटी की ओर रुख किया व टैंडम उड़ानों का खूब आनंद उठाया है। पायलट ज्योति ठाकुर, राजकुमार ने बताया कि बर्फ से धौलाधार की पहाड़ियों पर सफेद चांदी का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक दिसम्बर से फरवरी माह तक बिलिंग आते हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी ने बिलिंग में पर्यटकों को नए साल का तोहफा दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि बिलिंग की मनोरम घाटियां पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं। इसी का परिणाम है कि बिलिंग में सिने जगत से कई हस्तियां पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा चुकी हैं, जिनमें प्रिटि जिंटा, विद्या बालन, चैन कुंग ली जैसे स्टार यहां पर समय बिता चुके हैं। उधर, प्रशासन की ओर से भी बर्फबारी के बाद पर्यटकों की सुरक्षा व पुख्ता प्रबंधों को लेकर रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत बिलिंग में ज्यादा बर्फबारी होने के बाद छोटे वाहनों को कुछ प्वांइटों के आगे जाने पर मनाही होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here