Edited By Vijay, Updated: 01 Jan, 2026 07:41 PM

कांगड़ा जिला के अंतर्गत आने वाली इंदौरा तहसील में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नए साल के पहले ही दिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7.75 ग्राम चिट्टा....
इंदौरा (अजीज): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आने वाली इंदौरा तहसील में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नए साल के पहले ही दिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7.75 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डमटाल पुलिस थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले गांव संगेहड़ (डाकघर मोहटली) में नशीले पदार्थों का कारोबार हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने संगेहड़ में एक रिहायशी मकान में दबिश दी। मकान की तलाशी लेने के दौरान पुलिस ने वहां से 7.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
इस मामले में आरोपी की पहचान राजिन्द्र कुमार उर्फ ननू, निवासी गांव संगेहड़, तहसील इंदौरा व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के मकान से नशीला पदार्थ बरामद करने के बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना डमटाल में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर पिछले कई वर्षों से नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 के पहले ही दिन पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।