Edited By Jyoti M, Updated: 04 Dec, 2024 02:25 PM
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सुबह एक गंभीर और दर्दनाक हादसा हुआ। यह घटना रानी झांसी पार्क के पास हुई, जहां एक व्यक्ति और एक बच्चा सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।
नाहन (हितेश) : जिला मुख्यालय नाहन में रानी झांसी पार्क के समीप सुबह एक सड़क हादसा सामने आया। इस घटना में बाप बेटे को चोटें आई हैं। ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
घटना के अनुसार बुधवार सुबह एक पिता अमजद निवासी अमरपुर मोहल्ला अपने 8 वर्षीय बेटे उजेफा को पैदल स्कूल छोड़ने जा रहा था। दोनों सड़क किनारे अपनी साइड में चल रहे थे। इसी बीच पीछे से एक बोलेरो गाड़ी ने दोनों को हिट कर दिया। हालांकि, घटना के बाद बेटे को देखने पिता तुरंत खड़ा हो गया और इसके बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बाप-बेटे को कुचलने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल बच्चे को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। हादसे में पिता को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले के जांच कर रही है।