सिंगल विंडो मीटिंग : हिमाचल में आएगा 1483 करोड़ का निवेश, 3961 को मिलेगा रोजगार

Edited By Vijay, Updated: 24 Aug, 2023 09:08 PM

single window meeting

राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के बीच राज्य सरकार निवेश के 29 प्रस्तावों के माध्यम से 1483 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त करने में सफल रही है। इससे प्रदेश में करीब 3961 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में यहां...

सीएम की अध्यक्षता में निवेश के 29 प्रस्तावित प्रस्ताव स्वीकृत
शिमला (योगराज/कुलदीप):
राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के बीच राज्य सरकार निवेश के 29 प्रस्तावों के माध्यम से 1483 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त करने में सफल रही है। इससे प्रदेश में करीब 3961 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण (सिंगल विंडो) की 27वीं बैठक के दौरान निवेश के इन प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रदेश में हरित उद्योगों को प्रोत्सान देगी। राज्य पर इस बरसात के दौरान आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का यह उपयुक्त समय है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान एवं मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा, प्रधान सचिव आरडी नजीम, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार, सचिव वित्त अक्षय सूद, सचिव एमपीपी एवं ऊर्जा राजीव शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

हाईड्रोजन व इथेनॉल प्लांट, प्रोसैसिंग यूनिट व दवा उद्योग होंगे स्थापित 
बैठक में अनुमोदित नए प्रस्तावों में हाईड्रोजन और इथेनॉल के साथ प्रोसैसिंग यूनिट व दवा उद्योग स्थापित होंगे। अनुमोदित किए गए प्रस्तावों में कास्टिंग प्लेट और फिलिंग, इन्वर्टर-बैटरी इत्यादि के निर्माण के लिए मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड यूनिट-3, गांव नंदपुर, जिला सोलन को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा रोटावेटर ब्लेड और फोज्र्ड पार्ट्स के निर्माण के लिए मैसर्ज एम्मफोर्स मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ईपीआईपी चरण-1, झाड़माजरी, जिला सोलन, कॉस्मैटिक्स और टॉयलेटरीज के निर्माण के लिए मैसर्ज आरएसएच वैलनैस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, जिला सोलन, सोडा, पैक्ड पानी के निर्माण के लिए मैसर्ज क्लीन वॉटर एंड अलाइड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड गांव अदुवाल जंदोरी, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, तरल बोतलें, मलहम, ड्राई सिरप के निर्माण के लिए मैसर्ज हिंदुस्तान फार्मास्यूटिकल्स, आईए, प्लास्डा, जिला सोलन को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह जिला सोलन में टैबलेट, कैप्सूल, तरल पदार्थ, मलहम, ड्राई सिरप के निर्माण के लिए मैसर्ज नेरी मास्टर एंटीबायोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड आईए प्लास्डा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, तरल बोतलें, मलहम, ड्राई सिरप के निर्माण के लिए मैसर्ज मास्टर फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज, आई, प्लासडा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, नमूना परीक्षण, एपीआई आदि के लिए फॉर्मूलेशन विकास इत्यादि के लिए मैसर्ज वेल्जो रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट प्राइवेट लिमिटेड, एचपीएसआईडीसी, आईए, बद्दी, जिला सोलन, इंजैक्शन के लिए स्टेराइल वॉटर और शीशियों के निर्माण के लिए मैसर्ज कोलश फार्मा, ईपीआईपी चरण-2, थाना बद्दी, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, ओरल ऑयल व क्रीम आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज आदिरा लैब्स प्रा. लिमिटेड, ईपीआईपी, चरण-2, थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी, प्लास्टिक बफर, वेट स्क्रबर आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज केसीसीएस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड आईए, अम्ब, तहसील अम्ब, जिला ऊना, हाईड्रोजन और इथेनॉल के निर्माण के लिए मैसर्ज ओआरकेए, औद्योगिक क्षेत्र, गगरेट, जिला ऊना, इंटीग्रेटिड कोल्ड एटमॉस्फेयर और पल्प प्रोसैसिंग यूनिट के निर्माण के लिए मैसर्ज पीआरसी एग्रोफ्रैश, मोहाल गजेडी, जिला शिमला, इन्फ्यूजन बीएफएस, कांच की बोतल, कोटिड और अनकोटेड टैबलेट तथा हार्ड जिलेटिन कैप्सूल के निर्माण के लिए मैसर्ज हेटविक हैल्थकेयर एलएलपी, आईए, भांगला, तहसील नालागढ़, जिला सोलन और कार्बोनेटेड शीतल पेय, पैक्ड पेयजल, पेय पदार्थ आधारित सिरप (बीआईबी), सौर ऊर्जा के निर्माण के लिए मैसर्ज वरुण बिवरेजिज लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी, चरण-2 जिला कांगड़ा शामिल हैं।

प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विस्तार प्रस्तावों में लेखन और मुद्रण पेपर के निर्माण के लिए जिला कांगड़ा, तहसील इंदौरा डाकघर काठगढ़ गांव टिब्बी के मैसर्ज एचआरए पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, नॉन डेयरी व्हिप, सजावटी व टॉपिंग इत्यादि के उत्पादन के लिए जिला सिरमौर, कालाअंब, गांव ओगली के मैसर्ज रिच प्रोडक्ट्स एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, डाइंग, फैब्रिक प्रोसैसिंग तथा स्पिनिंग के निर्माण के लिए जिला सोलन औद्योगिक क्षेत्र बद्दी प्लॉट नंबर-1 के विनसम टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, थोक दवाओं, फॉर्मूलेशन, चिकित्सा उपकरणों, प्लास्टिक मोल्डिंग व अनुसंधान विकास के लिए जिला सोलन, तहसील बद्दी के मलकूमाजरा में मैसर्ज मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड, लिक्विड इंजैक्शन एम्पौल्स शीशियों, आंख व कान की दवा के उत्पादन के लिए जिला सिरमौर कालाअंब में मैसर्ज एमएमजी हैल्थ केयर, एम्पौल्स, लियोफिलाइज्ड शीशियों, तरल शीशियों आदि के निर्माण के लिए जिला सोलन, नालागढ़, के गांव थांथेवाल में मैसर्ज इमैक्यूल लाइफ साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड, प्लास्टिक पैकेजिंग के उत्पादन के लिए जिला सोलन, झाड़माजरी, चरण-1 ईपीआईपी, प्लॉट नंबर 145, के मैसर्ज राधे पॉलीमर, रिंग फ्रेम सिं्पडल पॉलिएस्टर यार्न के उत्पादन के लिए जिला सिरमौर, कालाअंब स्थित मैसर्ज पशुपति स्पिनिंग एंड विविंग मिल्स लिमिटेड, खाद्य एवं न्यूट्रास्यूटिकल, टैबलेट के निर्माण के लिए जिला सोलन, तहसील बद्दी, डाकघर भुड, गांव मल्लपुर स्थित मैसर्ज पैनेसिया बायोटैक फार्मा लिमिटेड, आइसक्रीम आदि के निर्माण के लिए जिला सोलन तहसील नालागढ़, गांव किरपालपुर में मैसर्ज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एयर कंडीशनर, एयर कंडीशनर (काइल्स) के निर्माण के लिए जिला सिरमौर, कालाअंब, गांव ओगली स्थित मैसर्ज ब्लू स्टार लिमिटेड, मीटर्ड डोज इन्हेलर्स (एमडीआई), ड्राई पाऊडर इन्हेलर्स, नेजल स्प्रे व टोटल इन्हेलर्स के उत्पादन के लिए जिला सोलन, तहसील बद्दी, गांव किशनपुरा यूनिट-3 में मैसर्ज ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, टैबलेट, कैप्सूल, ड्राई पाऊडर, लिक्विड ओरल के उत्पादन के लिए जिला सिरमौर, पावंटा साहिब, औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर, प्लॉट नंबर 53-55 स्थित मैसर्ज फार्मा फोर्स लैब और इंजैक्टिबल, आंख व कान की ड्रॉप्स, ड्राई पाऊडर इंजैक्शन इत्यादि के उत्पादन के लिए जिला सोलन तहसील बद्दी, गांव संडोली स्थित मैसर्ज हैल्थ बायोटैक लिमिटेड के प्रस्ताव शामिल हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!