Edited By Vijay, Updated: 29 Mar, 2023 05:56 PM
हिमाचल प्रदेश में 3148 स्कूल ऐसे हैं जो एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2020-21 में 1993 स्कूलों में सिंगल अध्यापक थे तथा वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 2922 हो गया।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में 3148 स्कूल ऐसे हैं जो एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2020-21 में 1993 स्कूलों में सिंगल अध्यापक थे तथा वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 2922 हो गया। यह जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक बलबीर सिंह वर्मा के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि तबादले के बाद कोई स्कूल बिना अध्यापक या फिर सिंगल अध्यापक के रहे। इससे पहले मूल सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 28 प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में एक भी स्थायी स्टाफ नहीं है। इस दौरान विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि उनके हलके से अध्यापकों को कांगड़ा, हमीरपुर आदि जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने मंत्री से चौपाल हलके से किसी भी अध्यापक को बाहर नहीं भेजने का आग्रह किया।
आईटीआई कोटली निर्माण को लेकर हुई अनियमितताओं की होगी जांच
विधायक अनिल शर्मा के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आईटीआई कोटली में निर्माण कार्य में यदि अनियमितताएं होंगी तो उसकी उचित जांच की जाएगी। इसके भवन का अभी 20 फीसदी ही निर्माण कार्य हुआ है। सरकार धन का पर्याप्त प्रावधान कर इस भवन का जल्द निर्माण करवाएगी। उन्होंने अनिल शर्मा से कहा कि उनके बहुत कार्य हमारे कार्यकाल के दौरान ही होंगे। इससे पहले अनिल शर्मा ने कहा कि भवन तक के लिए सड़क निर्माण पर 18 लाख खर्च किए लेकिन वह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी जांच की जानी चाहिए।
शून्य संख्या वाले 228 स्कूल किए बंद
विधायक दलीप ठाकुर के सवाल में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में शून्य संख्या वाले 228 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया गया है। इसके अलावा 1 अप्रैल, 2022 से खोले गए उन 17 प्राथमिक विद्यालयों को भी 31 मार्च, 2023 से बंद किया जा रहा है जहां पर विद्यार्थियों की संंख्या 10 है। बंद किए गए स्कूलों के भवनों के प्रयोग करने को लेकर विद्यालयों के हितधारकों के साथ चर्चा करके मांग व आपूर्ति आदि कारकों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here