Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2025 07:41 PM

उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में गिनी जाने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा एक दिन के अवरोध के बाद मंगलवार को फिर से शुरू हो गई।
कुल्लू (शम्भू): उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में गिनी जाने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा एक दिन के अवरोध के बाद मंगलवार को फिर से शुरू हो गई। प्रशासन ने सोमवार को खराब मौसम को देखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया था और श्रद्धालुओं को बेस कैंपों में ही रुकने की सलाह दी थी। मंगलवार को मौसम साफ होते ही यात्रा दोबारा शुरू हुई।
जिला प्रशासन की ओर से सांझा की गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 286 श्रद्धालु यात्रा के लिए रवाना हुए, जिनमें से 136 ने ऑनलाइन और 150 ने ऑफलाइन पंजीकरण करवाया था। प्रशासन के अनुसार अब तक कुल 7000 से अधिक श्रद्धालु श्रीखंड महादेव की कठिन यात्रा पूरी कर चुके हैं।
जिला उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर भेजा जा रहा है।
यात्रा कर चुके रुपेश कुमार, ललित शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अजीत ठाकुर, श्याम चंद, रूम सिंह और सुदर्शन ठाकुर ने कहा कि इस यात्रा के दौरान कई ऐसे स्थान आते हैं, जहां प्रकृति को नजदीक से देख सकते हैं। भीड़-भाड़ से दूर शांत और एकांत स्थान प्रकृति को अपने में समेटे हुए है।