Edited By Kuldeep, Updated: 31 Oct, 2025 07:50 PM

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के शुभारंभ से पहले परम्परा के मुताबिक गिरि नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देव अभिनंदन की परंपरा को निभाया।
श्री रेणुका जी (नरेंद्र): अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के शुभारंभ से पहले परम्परा के मुताबिक गिरि नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देव अभिनंदन की परंपरा को निभाया। जामू कोटी से मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम जी की पालकी का अभिनंदन सर्वप्रथम शाही परिवार के सदस्यों ने किया।
इस मौके पर शाही परिवार के सदस्य कंवर अजय बहादुर सिंह ने गिरि नदी के तट पर भगवान परशुराम जी की पालकी का अभिनंदन किया और पालकी को कंधा देकर परम्परा निभाई। साथ ही पूजा-अर्चना भी की। तत्पश्चात पालकी ददाहू स्कूल मैदान में पहुंची। अजय बहादुर सिंह ने कहा कि बरसों पुरानी चली आ रही परम्परा को आज भी शाही परिवार द्वारा निभाया गया। उन्होंने लोगों को रेणुका मेले की बधाई दी।