Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2022 05:48 PM

पालमपुर, (भृगु): श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए गए। परंपरागत रूप से 15 नवम्बर को श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं लेकिन इस बार मंदिर के कपाट लगभग 20 दिन की देरी से बंद...
पालमपुर, (भृगु): श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए गए। परंपरागत रूप से 15 नवम्बर को श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं लेकिन इस बार मंदिर के कपाट लगभग 20 दिन की देरी से बंद किए गए। मंदिर के वर्तमान गर्भगृह के ऊपर लोहे के चैनल डालकर चादरें बिछाए जाने का कार्य जारी होने के कारण कपाट देरी से बंद किए गए हैं। गर्भ गृह के ऊपर छत की स्थिति ठीक न होने के कारण भारी हिमपात में किसी भी संभावित खतरे के दृष्टिगत लोहे के चैनल डाल चादरे डालने का कार्य किया गया है। यह कार्य भी मंगलवार को पूरा हुआ। वहीं मंदिर के नए भवन के ऊपर छत डालने से पहले लकड़ी के तख्ते तथा उसके ऊपर एलमुनियम शीट डालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। अब मार्च में कपाट खुलने के पश्चात स्लेट डालने का कार्य पूरा किया जाएगा। मंदिर के कपाट बंद करने के अवसर पर पुजारी विनय कुमार, सहायक सुभाष कुमार, कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा, सुरेंद्र दीक्षित, न्यासी रवि कुमार, हिमांशु अवस्थी तथा ठेकेदार पल्लव मेहरा उपस्थित रहे।