Edited By Vijay, Updated: 04 Oct, 2025 07:37 PM

सिरमौर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। पांवटा साहिब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को 2.119 किलोग्राम भुक्की (चूरा-पोस्त) के साथ गिरफ्तार किया है।
पांवटा साहिब (कपिल): सिरमौर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। पांवटा साहिब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को 2.119 किलोग्राम भुक्की (चूरा-पोस्त) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी दुकान की आड़ में लंबे समय से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूत्र से जानकारी मिली थी कि तारूवाला स्थित ट्रक यूनियन के पास मोहम्मद राहिल खान (40) पुत्र मोहम्मद फुरकान निवासी गांव भूपपुर अपनी दुकान पर भुक्की बेचने का अवैध कारोबार करता है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। दुकान की तलाशी लेने पर आरोपी मोहम्मद राहिल खान के कब्जे से 2.119 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।