Edited By Kuldeep, Updated: 16 Mar, 2025 08:17 PM

यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ है।
शिमला (संतोष): यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ है। रात्रि से ही राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहा, लेकिन रविवार को ओलावृष्टि देखी गई है। रविवार को कल्पा में 8.9 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि शिमला में 6, सुंदरनगर में 2, भुंतर में 11, मनाली में 1, मंडी में 2, बिलासपुर में 1, डल्हौजी में 1, जुब्बड़हट्टी में 0.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
बीती रात्रि कोठी में 27.5, गोंदला में 15, खदराला में 5, कुकुमसेरी में 4.8, कल्पा व केलांग में 4-4, सांगला में 3.4 सैंटीमीटर हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अब राज्य में मौसम अधिकांश तौर पर साफ व शुष्क बना रहेगा। हालांकि सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार है, लेकिन मध्य व मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।
ओलावृष्टि से सेब को हुआ नुक्सान
रविवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सेब के पौधों को खासा नुक्सान हुआ है। ठियोग उपमंडल के धमांदरी पंचायत के बतिउड़ा गांव में हुई ओलावृष्टि ने काफी नुक्सान हुआ है। लोगों द्वारा बगीचों में जालियां (नेट) लगाई जाती है, ताकि आने वाले समय में ओलावृष्टि से कोई नुक्सान सेब की फसल पर न पड़े, लेकिन यहां ओले पड़ने से नुक्सान हुआ है। नेट पर ओला रुकने से जालियों, बॉम्बूस और सेब के टहनियां टूट गईं और नकदी फसल मटर को भी नुक्सान हुआ है।