Edited By Kuldeep, Updated: 25 Oct, 2025 09:44 PM

राज्य में बेशक 31 अक्तूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन जनजातीय इलाकों में सर्दी ने अपना असर बनाया हुआ है।
शिमला (संतोष): राज्य में बेशक 31 अक्तूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन जनजातीय इलाकों में सर्दी ने अपना असर बनाया हुआ है। हालांकि 27 अक्तूबर को एक ताजा व नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन बावजूद इसके किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिससे राज्य में मौसम साफ बना रह सकता है।
लाहौल-स्पीति जिला में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम ठंड लगातार बढ़ रही है। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री, केलांग में माइनस 0.1 डिग्री पहुंच गया है। इसके अलावा ऊना में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री, राजधानी शिमला में 20.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।