Edited By Kuldeep, Updated: 23 May, 2025 09:40 PM

राज्य में दो दिन मौसम के साफ व शुष्क रहने व धूप खिलने से मैदानों के साथ पहाड़ भी तप गए हैं। जहां वीरवार को अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 38 डिग्री रहा, वहीं शुक्रवार को ऊना में 38.8 डिग्री रहा है।
शिमला (संतोष): राज्य में दो दिन मौसम के साफ व शुष्क रहने व धूप खिलने से मैदानों के साथ पहाड़ भी तप गए हैं। जहां वीरवार को अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 38 डिग्री रहा, वहीं शुक्रवार को ऊना में 38.8 डिग्री रहा है। हिल स्टेशनों में भी गर्मी का असर दिखने लगा है। राजधानी शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री, मनाली में 28.2 डिग्री, कल्पा में 28.6 डिग्री, केलांग में 25.1 डिग्री, कुफरी में 20.8 डिग्री, नारकंडा में 22.4 डिग्री और भरमौर में 27.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है, लेकिन इस बढ़ते हुए तापमान पर रोक लग सकती है, क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को राज्य के 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में ओलावृष्टि, तेज तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफान चलने की आशंका है। 5 जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में यैलो अलर्ट रहेगा, जहां पर तूफान की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 मई को भी पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। इस दौरान सभी 12 जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम के इस बदलाव को गंभीरता से लें और आवश्यक एहतियात बरतें, विशेषकर खुले स्थानों में जाने से बचें।