Edited By Kuldeep, Updated: 05 Apr, 2025 09:27 PM

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए हीटवेव के अलर्ट के बीच में शनिवार को राज्य में तपिश बढ़ गई है और ऊना में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि राजधानी शिमला में भी खूब गर्माहट रही और 24.4 डिग्री तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
शिमला (संतोष): मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए हीटवेव के अलर्ट के बीच में शनिवार को राज्य में तपिश बढ़ गई है और ऊना में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि राजधानी शिमला में भी खूब गर्माहट रही और 24.4 डिग्री तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सुंदरनगर, भुंतर, नाहन, सोलन, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, धौलाकुआं व बरठीं में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रहा है। मौसम विभाग द्वारा रविवार और सोमवार को भी राज्य में 1-2 स्थानों पर ऊष्ण लहर की स्थिति पैदा होने का यैलो अलर्ट जारी किया है।
हालांकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 9 अप्रैल को चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश व बर्फबारी होने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 10 व 11 अप्रैल को चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों, जबकि निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं।