Edited By Kuldeep, Updated: 26 Mar, 2025 09:30 PM

राज्य में बुधवार को यैलो अलर्ट के बीच केलांग व गोंदला में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि कुकुमसेरी में बूंदाबांदी हुई है। राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली।
शिमला (संतोष): राज्य में बुधवार को यैलो अलर्ट के बीच केलांग व गोंदला में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि कुकुमसेरी में बूंदाबांदी हुई है। राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, ऊना में 34.4 डिग्री, शिमला में 23 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चम्बा, किन्नौर, मंडी, कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों व शिमला, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, बिजली चमकने व 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है और यैलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से समूचे राज्य में मौसम साफ व शुष्क रहेगा।