Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2025 09:45 PM
रविवार को बिजली कड़कने के साथ तूफान के यैलो अलर्ट के साथ बारिश व बर्फबारी के जारी किए गए पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
शिमला (संतोष): रविवार को बिजली कड़कने के साथ तूफान के यैलो अलर्ट के साथ बारिश व बर्फबारी के जारी किए गए पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे। हालांकि शिमला में तेज हवाएं अवश्य चलीं। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही बिजली कड़कने के साथ तूफान आने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया।
मंगलवार से मौसम साफ रहेगा लेकिन 10 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बर्फबारी व बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। रविवार को अधिकतम तापमान सुंदरनगर में 25.2 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 23 और ऊना में 24 डिग्री रहा। गर्मी बढ़ने के कारण न्यूनतम तापमान में उछाल आया है और समधो में माइनस 0.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि राजधानी शिमला में 10 डिग्री रहा, वहीं कुकुमसेरी में माइनस 0.4 डिग्री रहा। राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और ऊना में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहा है।