Edited By Kuldeep, Updated: 28 Jul, 2025 07:27 PM

राज्य के तीन जिलों में मंगलवार को फिर से भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
शिमला (संतोष): राज्य के तीन जिलों में मंगलवार को फिर से भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावनाएं जताई गई हैं, जबकि तीन जिलों चम्बा, सिरमौर व शिमला जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावनाओं के यैलो अलर्ट के साथ एडवाइजरी भी जारी की गई है। राज्य में 3 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा।
2 एनएच किए बहाल, राज्य में 200 संपर्क मार्ग व 62 ट्रांसफार्मर बंद
रविवार को बंद पड़े 2 नैशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। इनमें जिला कुल्लू के तहत एनएच 305 को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, जो लुहरी से निथर के बीच केखसू और झेड़ के पास बंद पड़ा हुआ था। इसके अलावा जिला मंडी में एनएच 70 मंडी-कोटली भी यातायात के लिए बहाल हो गया है। शाम तक राज्य में 200 संपर्क मार्ग अवरुद्ध रहे। इसके अलावा 62 ट्रांसफार्मर व 110 पेयजल योजनाएं प्रभावित चली हुई हैं।
1523 करोड़ की चपत, 164 लोगों की मौत
20 जून से आरंभ हुए मानसून सीजन में 38 दिनों में राज्य को 1523 करोड़ से अधिक की चपत लग चुकी है। इस अवधि में 164 लोगों की मौत हुई है, जबकि 269 घायल हुए हैं। 35 लोग अभी भी लापता चले हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक जिला मंडी में 27 लोग शामिल हैं।