Edited By Jyoti M, Updated: 17 Sep, 2024 11:38 AM
शिमला पुलिस की नशाखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो लोगों को अफीम के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है।
शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस की नशाखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो लोगों को अफीम के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार एक टीम गश्त पर निकली हुई थी और जब यह टीम मैहली-शकराला मार्ग पर गश्त पर थी तो इसी दौरान वहां दो लोग आए, जिनकी पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस को 17 ग्राम अफीम मिली है।
आरोपियों की पहचान नईम (50) पुत्र अब्दुल रशीद निवासी वर्मा निवास निकट डूम देवता मंदिर शिमला और यशवंत वर्मा (43) पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव व डाकघर मैहली शिमला के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 18,29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकों को भी खंगाला जा रहा है।