कर्मचारी चयन आयोग से लटकी पोस्ट कोड परीक्षाएं लेगा लोक सेवा आयोग

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jun, 2023 11:48 PM

shimla staff selection commission examinations public service commission

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के कारण लटकी पोस्ट कोड 965, 1003 और 1036 की परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के कारण लटकी पोस्ट कोड 965, 1003 और 1036 की परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द किया था, जिसकी पहले परीक्षा नहीं हो पाई थी। पेपर लीक से जुड़े इस मामले की विजीलैंस जांच कर रही थी। पोस्ट कोड की इन परीक्षाओं के लिए 1,49,680 युवाओं ने आवेदन किया था, जो फिर से बिना फीस दिए इस परीक्षा को दे सकेंगे। इस अवधि के दौरान यदि कोई युवा ओवरएज हो गया है, तो उसे भी परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। यानि जे.ओ.ए. आई.टी. के करीब 325 पदों से जुड़ा यह मामला अब सुलझ पाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2023 के दिशा-निर्देशों को भी मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत पात्र गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पैरा मैडीकल पाठ्यक्रम, फार्मेसी, नर्सिंग, आई.टी.आई. और पॉलिटैक्निक पाठ्यक्रम और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से पीएच.डी. करने के लिए 1 फीसदी ब्याज दर से 20 लाख रुपए तक का ऋ ण उपलब्ध करवाया जाएगा।

होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में 18 फीसदी ब्याज दर से मिलेगी राशि
बहुचर्चित ओबराय ग्रुप के होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल प्रॉपर्टी मामले में राज्य सरकार को 18 फीसदी ब्याज दर से राशि मिलेगी। मंत्रिमंडल बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी आयुष, उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दी। इसकी अदायगी आॢबट्रेशन के अनुसार 23 जुलाई, 2005 से होनी है। उल्लेखनीय है कि होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल लीज मामला लंबे समय से सुॢखयों में रहा है और अदालत तक गया है।

एस.एम.सी. व कंप्यूटर शिक्षक मुद्दे पर मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित
बैठक में एस.एम.सी. और कम्प्यूटर शिक्षकों से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। इस मंत्रिमंडलीय उप-समिति में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे।

कांगड़ा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया आगे बढ़ाने को मंजूरी
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया आगे बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत कांगड़ा एयरपोर्ट रनवे की लंबाई 3,010 मीटर तक बढ़ाई जाएगी, जिससे ए-320 प्रकार के विमान के संचालन के लिए उपयुक्त होगी। इससे कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!