Edited By Kuldeep, Updated: 12 Mar, 2025 04:25 PM

संजौली में विवादित मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने का काम अब तक मस्जिद कमेटी पूरा नहीं कर पाई है। 3 में से दूसरे फ्लोर की छत गिराने का काम ही कमेटी अब तक कर पाई है, जबकि इसी सप्ताह शनिवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में मामले पर सुनवाई होनी है।
शिमला (वंदना): संजौली में विवादित मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने का काम अब तक मस्जिद कमेटी पूरा नहीं कर पाई है। 3 में से दूसरे फ्लोर की छत गिराने का काम ही कमेटी अब तक कर पाई है, जबकि इसी सप्ताह शनिवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में मामले पर सुनवाई होनी है। मस्जिद में अवैध निर्माण तोड़ने का काम चला है, लेकिन धीमी गति से कार्य होने से अब तक 60 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है। बीते 21 दिसम्बर को मामले पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 15 मार्च तक 3 मंजिलों का अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन मस्जिद कमेटी काफी धीमी गति से अवैध ढांचे को तोड़ने का काम कर रही है। होली के बाद शनिवार को इस मामले पर कोर्ट के समक्ष सुनवाई होगी। इसमें मस्जिद कमेटी की ओर से अवैध निर्माण गिराने को अतिरिक्त समय कोर्ट से मांगा जाएगा, साथ ही 5 में से नीचे की 2 मंजिलों की वैधता को लेकर मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड को दस्तावेज पेश करने होंगे।
बीती सुनवाई में वक्फ बोर्ड संजौली मस्जिद की जमीन के मालिकाना अधिकार को लेकर कोर्ट के समक्ष राजस्व रिकार्ड पेश नहीं कर पाया था, लेकिन अब शनिवार को होने वाली सुनवाई में जमीन के मालिकाना हक को लेकर कागज कोर्ट के समक्ष पेश करने होंगे। नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने बीते साल 5 अक्तूबर को संजौली मस्जिद के ऊपरी 3 मंजिलों को तोड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी मस्जिद कमेटी केवल 60 प्रतिशत ही अवैध निर्माण तोड़ पाई है। फंड की कमी के कारण अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य धीमा हो गया है। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ का कहना है कि कमेटी कोर्ट के आदेशों की पालना कर रही है और अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है।