Edited By Kuldeep, Updated: 09 Oct, 2024 08:56 PM
संजौली मस्जिद की 3 मंजिल गिरने के निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले को हिमाचल प्रदेश मुस्लिम संगठन ने न्यायालय में चुनौती देने का फैसला लिया है। बुधवार को शिमला के बालूगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई।
शिमला (वंदना): संजौली मस्जिद की 3 मंजिल गिरने के निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले को हिमाचल प्रदेश मुस्लिम संगठन ने न्यायालय में चुनौती देने का फैसला लिया है। बुधवार को शिमला के बालूगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई। इसमें संजौली मस्जिद की 3 मंजिल गिराने के फैसले पर कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने मस्जिद कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद कमेटी अवैध मंजिल को सील करने व गिराने को लेकर पत्र आयुक्त को सौंपने के लिए अधिकृत नहीं है।
कमेटी ने वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को विश्वास में लिए बगैर ये निर्णय लिया है। संगठन के प्रवक्ता नजाकत अली हाशमी ने कहा कि आयुक्त कोर्ट का फैसला सही नहीं है इसके खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सुप्रीम कोर्ट तक जाने को तैयार हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही आयुक्त कोर्ट के आदेश की कॉपी हमें मिल जाएगी, उसके बाद संगठन इस फैसले के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई करेगा।