Edited By Kuldeep, Updated: 12 Mar, 2025 04:16 PM

ऐतिहासिक रिज मैदान के साथ लगते हिस्से को धंसने से बचाने के लिए नगर निगम यहां पर बहुमंजिला भवन का निर्माण करने जा रहा है।
शिमला (वंदना): ऐतिहासिक रिज मैदान के साथ लगते हिस्से को धंसने से बचाने के लिए नगर निगम यहां पर बहुमंजिला भवन का निर्माण करने जा रहा है। बीती बरसात में पदमदेव काम्पलैक्स के साथ लगती जगह पर दरारें पड़ने और इससे एक हिस्सा, जो रिज से सटा हुआ है, इसके धंसने से नगर निगम ने इस जगह को खाली करवाया दिया था। यहां पर नगर निगम का अपना एक स्टोर था और कुछ दुकानदार यहां पर दुकानें चला रहे हैं, जिन्हें निगम ने खाली करने के आदेश दिए थे। अब प्रशासन रिज के साथ लगती इस जगह को री-स्टोर करने की तैयारी कर रहा है।
इसके लिए यहां पर डंगा लगाने से लेकर भवन का निर्माण करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि इससे इस हिस्से को धंसने से बचाया जा सके। निचली जगह पर दुकानें बनाई जाएंगी, जबकि ऊपरी जगहों जहां रिज पर घोड़े वाले खड़े रहते हैं, वहां पर भी भवन बनाया जाना है। इसके लिए नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग को प्रोजैक्ट की डीपीआर तैयार करने को लेकर पत्र लिखा है, ताकि जल्द इस योजना पर काम शुरू हो सके। दुकानें बनने से निगम को कमाई हो सकेगी।