Edited By Kuldeep, Updated: 03 Sep, 2024 08:17 PM
हिमाचल में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेश भर में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेश भर में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अतिरिक्त 4 सितम्बर को मौसम विभाग ने चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निदेशक ने बताया कि आगामी दिनों मेें मानसून सक्रिय रहेगा।
उन्होंने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। उधर पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 पर हेवना के पास भूस्खलन होने से एनएच फिर से बंद हो गया। लोग जान जोखिम में डालकर एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नैशनल हाईवे के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। संबंधित कंपनी ने मशीनें लगाकर 10 घंटे बाद हाईवे बहाल किया।