Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 09:52 PM
हिमाचल से पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को एचआरटीसी की बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। पंजाब के लिए सफर से पहले यात्री पहले नजदीकी बस अड्डे पर यह जानकारी हासिल कर ले की बसें जा रही हैं कि नहीं इसके बाद ही सफर करें।
शिमला (राजेश) : हिमाचल से पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को एचआरटीसी की बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। पंजाब के लिए सफर से पहले यात्री पहले नजदीकी बस अड्डे पर यह जानकारी हासिल कर ले की बसें जा रही हैं कि नहीं इसके बाद ही सफर करें। निगम प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि किसान संगठनों के द्वारा 30 दिसम्बर को शंभु एवं खनौरी बॉर्डर पर किसान महा पंचायत की जा रही है और पंजाब बंद का एलान किया गया है। किसानों के इस एलान से 30 दिसंबर को पंजाब में कुछ रास्तों के बंद होने की संभावना है एवं कुछ जगह पर लॉ एंड ऑर्डर की समस्या आ सकती है।
इस बंद के चलते हिमाचल परिवहन की बस सेवा पंजाब में बाधित रह सकती है। पथ परिवहन निगम द्वारा पंजाब बॉर्डर निरीक्षक तैनात किए गए हैं जो बसों के पंजाब में परिचालन पर नजर रखेंगे। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि पंजाब में यात्रा करने से पहले नजदीकी बस अड्डे से पंजाब जाने वाली बसों के बारे में जानकारी प्राप्त करे। पंजाब बंद के बाद पथ परिवहन की सभी बस सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी।