पी.एम. से भेंट कर प्रतिभा ने हिमाचल के लिए मांगा विशेष आर्थिक पैकेज

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Sep, 2023 10:44 PM

shimla pratibha himachal economic package

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करके कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट की।

शिमला (संतोष): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करके कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल में हुई भारी बारिश व भूस्खलन के नुक्सान की जानकारी देते हुए राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से करीब 430 लोगों की मौत हुई है, जबकि 39 लोग अभी भी लापता हैं। इस दौरान किसानों व बागवानों की फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो गईं। 1200 आवासीय भवन पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं। सड़कों व पुलों को भी भारी नुक्सान हुआ है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश को विशेष आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि विकट वित्तीय स्थिति के चलते प्रदेश अपने बलबूते पर इस नुक्सान की भरपाई व राहत कार्यों को पूरा नहीं कर सकता, इसलिए आपदा की इस घड़ी में मानवीय संवेदना के तौर पर केंद्र सरकार से प्रदेश को बहुत ही उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अभी तक 13000 करोड़ रुपए के प्रारंभिक नुक्सान का आकलन है, जो बढ़ भी सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभा सिंह को भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राहत मैन्युअल के तहत प्रदेश को राहत व पुनर्वास कार्यों में भी पूरी मदद की जाएगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का संसद भवन में उनको तुरंत ही मिलने का समय देने, उनका आग्रह सुनने व आर्थिक सहायता देने के भरोसे के लिए उनका आभार जताया।

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!