36,008 लोगों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Nov, 2022 09:04 PM

shimla postal ballot polling

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के तहत पोस्टल बैलेट से छठे दिन सोमवार को 2852 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अब तक कुल 36,008 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने वोट डाला है।

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के तहत पोस्टल बैलेट से छठे दिन सोमवार को 2852 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अब तक कुल 36,008 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने वोट डाला है। पोस्ट बैलेट से मतदान करने वालों में 80 साल से अधिक आयु के  29433 मतदाता, 5997 दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं के 578 मतदाता शामिल हैं। प्रदेश में अब तक सबसे अधिक जिला मंडी में पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया है। यहां पर 9381 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इसके अलावा चम्बा जिले में 1298, कांगड़ा में 6428, लाहौल-स्पीति में 246, कुल्लू में 2632, मंडी में 9382, हमीरपुर में 2533, ऊना में 2290, बिलासपुर में 2911, सोलन में 1916, सिरमौर में 1513, शिमला में 4536 तथा किन्नौर जिले में अब तक कुल 323 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मत डाले हैं। पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया 11 नवम्बर से पहले पूरी कर ली जाएगी।

अब शेष 7132 मतदाता रह गए पोस्ट बैलेट से मतदान करने को
प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया को समावेशी बनाने और विशेष श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 80 से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांग (पी.डब्ल्यू.डी.) मतदाताओं और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को 12-डी के कुल 1,70,403 फॉर्म जारी किए गए थे इसमें से 43,143 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आवेदन किया था। इसमें से अब तक 36,008 लोग पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं तथा पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए अब 7132 मतदाता रह गए हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!