Breaking

Himachal: शिमला-नई दिल्ली के बीच एलायंस एयर की फ्लाइट की समयसारिणी में होगा बदलाव

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Mar, 2025 10:14 PM

shimla new delhi flights timetables changes

शिमला-नई दिल्ली के बीच एलायंस एयर की फ्लाइट की समयसारिणी में बदलाव होगा। विंटर सीजन समाप्त होने के बाद अब आगामी समर सीजन में इस हवाई रूट पर आगामी 30 मार्च से फ्लाइट नई समयसारिणी के अनुसार होगी।

शिमला (अभिषेक): शिमला-नई दिल्ली के बीच एलायंस एयर की फ्लाइट की समयसारिणी में बदलाव होगा। विंटर सीजन समाप्त होने के बाद अब आगामी समर सीजन में इस हवाई रूट पर आगामी 30 मार्च से फ्लाइट नई समयसारिणी के अनुसार होगी। इसके तहत नई दिल्ली से सुबह 6.10 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 7.25 मिनट में शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचेगी। 1 घंटा 15 मिनट में यह फ्लाइट अपना सफर पूरा करेगी। अभी विंटर सीजन के दौरान यह फ्लाइट नई दिल्ली से सुबह 7.05 बजे रवाना हो रही है और सुबह 8.20 बजे शिमला पहुंच रही है। इसके अलावा 30 मार्च से शिमला से यह फ्लाइट सुबह 10.25 बजे रवाना होगी और सुबह 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। शिमला से नई दिल्ली तक का सफर 1 घंटा 10 मिनट में पूरा होता है। अभी शिमला से यह फ्लाइट फिलहाल सुबह 11.35 बजे रवाना हो रही है और दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली पहुंच रही है और यह शैड्यूल 29 मार्च तक जारी रहेगा। इन दिनों नई दिल्ली व शिमला के बीच फ्लाइट में अच्छी ऑक्यूपैंसी रह रही है और इस माह के अंत तक की अधिकांश सस्ती टिकटें एडवांस मेें ही बुक हो गई हैं।

इसके अलावा 30 मार्च से शिमला व धर्मशाला के बीच भी एलायंस एयर की फ्लाइट की समयसारिणी में बदलाव होगा। इसके तहत अगले सप्ताह से शिमला से फ्लाइट सुबह 7.50 बजे रवाना होगी और 50 मिनट में फ्लाइट सुबह 8.40 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इसके अलावा धर्मशाला से फ्लाइट सुबह 9.10 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे शिमला पहुंचेगी। हालांकि अभी विंटर सीजन के शैड्यूल के अनुसार अभी यह फ्लाइट शिमला से सुबह 8.45 बजे रवाना होकर 9.40 बजे धर्मशाला पहुंच रही, जबकि धर्मशाला से यह फ्लाइट सुबह 10.05 बजे रवाना होकर 10.50 बजे शिमला पहुंच रही है। बीते नवम्बर माह में जारी विंटर सीजन के शैड्यूल को 29 मार्च तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। उसके बाद समर सीजन के अनुसार नया शैड्यूल लागू हो जाएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!