केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, सरकारी स्कूलों को शेयर करने होंगे फोटो और वीडियो

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jul, 2024 04:05 PM

shimla ministry of education guidelines issued

केंद्र सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन बनाना अनिवार्य किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। हालांकि शिक्षा विभाग भी इसको लेकर स्कूलों को आवश्यक निर्देश दिए जारी कर चुका है।

शिमला (ब्यूरो): केंद्र सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन बनाना अनिवार्य किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। हालांकि शिक्षा विभाग भी इसको लेकर स्कूलों को आवश्यक निर्देश दिए जारी कर चुका है। ऐसे में अब विभाग ने स्कूलों से किचन गार्डन की फोटो और वीडियो शेयर करने को कहा है, ताकि पता चल पाए कि कितने स्कूलों ने निर्देशों की अनुपालना की है। इसके साथ ही जिला उपनिदेशकों को स्कूलों का दौरा कर किचन गार्डन का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान स्कूलों को ईको क्लब के तहत मिलने वाले बजट को किचन गार्डन में खर्च करने को भी कहा गया है। किचन गार्डन के लिए जिन स्कूलों के पास जगह नहीं है, वे खाली ड्रम और बड़े-बड़े गमलों में हरी साग-सब्जियां लगा सकते हैं। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को बीज लेने के लिए कृषि विभाग से संपर्क करने को भी कहा गया है।

अब स्कूलों की होगी ग्रेडिंग
शिक्षा विभाग अब स्कूलों में किचन गार्डन की ग्रेडिंग करने जा रहा है। जिस स्कूल में सबसे अच्छा किचन गार्डन होगा, उस स्कूल को इसके लिए अधिक बजट दिया जाएगा। इसी कड़ी में विभाग ने स्कूलों को किचन गार्डन की फोटो और वीडियो शेयर करने को कहा है। गौर हो कि किचन गार्डन में लगने वाली सब्जियां मिड-डे मील में इस्तेमाल की जाएंगी। स्कूलों में बनाए जाने वाले किचन गार्डन को सुंदर व संवारने के लिए मिड-डे मील कर्मियों के अलावा छात्रों की भी ड्यूटी लगाई जा सकती है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली का कहना है कि स्कूलों में किचन गार्डन बनाना अब अनिवार्य होगा। इसके लिए स्कूलों को आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों को ईको क्लब के तहत आने वाले बजट का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!