Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jul, 2025 05:24 PM

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से अब विद्यार्थी एमबीए कोर्स हिन्दी मीडियम में भी कर सकेंगे। जुलाई 2025 सत्र से यह कोर्स हिन्दी माध्यम से शुरू कर दिया गया है।
शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से अब विद्यार्थी एमबीए कोर्स हिन्दी मीडियम में भी कर सकेंगे। जुलाई 2025 सत्र से यह कोर्स हिन्दी माध्यम से शुरू कर दिया गया है। इग्नू में स्वास्थ्य देखभाल एवं अस्पताल प्रबंध, कंस्ट्रक्शन मैनेजमैंट, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमैंट, एग्रीविजनैस मैनेजमैंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट, मार्कीटिंग मैनेजमैंट, फाइनांस मैनेजमैंट, आप्रेशन मैनेजमैंट तथा बैंकिंग एंड फाइनांस मैनेजमैट आदि में एमबीए डिग्री कोर्स चल रहे हैं।
एमबीए कोर्स को पूरा करने की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष रहेगी। हालांकि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इसे अधिकतम 4 वर्ष की अवधि में भी पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों (45 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए) सहित 3 वर्षीय स्नातक डिग्री धारक होना जरूरी है।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. जोगेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सभी एमबीए कोर्स एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं तथा इनमें बिना प्रवेश परीक्षा दिए सीधे प्रवेश की सुविधा है। उन्होंने बताया कि एमबीए कोर्स हिन्दी माध्यम में भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इग्नू में अन्य सभी मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री/डिप्लोमा तथा सर्टीफिकेट कोर्सिज में जुलाई 2025 सत्र के लिए नए प्रवेश व पुन: पंजीकरण प्रक्रिया भी चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश ऑनलाइन होगा जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है।