Edited By Kuldeep, Updated: 10 Oct, 2022 09:53 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक कक्षाओं में बी.ए., बी.कॉम., स्नातकोत्तर कक्षाओं में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास,...
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक कक्षाओं में बी.ए., बी.कॉम., स्नातकोत्तर कक्षाओं में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, पत्रकारिता, संगीत, राजनीतिक शास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, एम.बी.ए., एम.ए. एजुकेशन तथा डिप्लोमा कक्षाओं में योग अध्ययन, कम्प्यूटर विज्ञान, डाटा साइंस एवं पर्यटन गाइड में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक चलेगी। इसके बाद प्रवेश पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी इक्डोल की निदेशक प्रो. संजू करोल ने दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी इक्डोल के प्रोस्पैक्ट्स से प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष पर भी संपर्क किया जा सकता है।