Edited By Kuldeep, Updated: 08 Oct, 2024 09:22 PM
राज्य सरकार ने मंगलवार देर सायं 8 आईएएस और 1 आईएफएस अधिकारियाें के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत आयुक्त आबकारी एवं कराधान युनूस काे निदेशक उद्याेग का नया दायित्व साैंपा है।
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने मंगलवार देर सायं 8 आईएएस और 1 आईएफएस अधिकारियाें के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत आयुक्त आबकारी एवं कराधान युनूस काे निदेशक उद्याेग का नया दायित्व साैंपा है। उनके पास आयुक्त आबकारी एवं कराधान का दायित्व भी रहेगा। मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया काे पर्यटन विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार साैंपा है। इसी तरह पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर से पर्यटन विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है। अब उनके पास श्रमायुक्त का कार्यभार ही रहेगा।
निदेशक शहरी विकास गाेपाल चंद काे मुख्य कार्यकारी अधिकारी व एमडी स्मार्ट सिटी शिमला, निदेशक उद्याेग राकेश कुमार प्रजापति काे निदेशक ऊर्जा, निदेशक ऊर्जा हरिकेश मीणा काे एमडी पावर कार्पाेरेशन, निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रूपाली ठाकुर काे निदेशक हिप्पा तथा अवकाश से लाैटीं निवेदिता नेगी काे सचिव हिमाचल प्रदेश लाेक सेवा आयाेग के पद पर तैनाती दी गई है। सरकार ने 1 आईएफएस अधिकारी नीरज कुमार काे निदेशक शहरी विभाग के पद पर तैनाती दी है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।