Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jan, 2023 08:23 PM

प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके तहत वेद प्रकाश को ठियोग से पांवटा साहिब तथा अनिल कुमार को सुंदरनगर से ठियोग लगाया गया है।
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके तहत वेद प्रकाश को ठियोग से पांवटा साहिब तथा अनिल कुमार को सुंदरनगर से ठियोग लगाया गया है। इसी तरह राकेश कुमार नेगी को काजा से मूरंग, विनोद कुमार को मूरंग से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम सोलन, सतिंद्र जीत को बिलासपुर सदर से शिमला ग्रामीण, कपिल तोमर को शिमला ग्रामीण से आई.आर.एस.ए. स्टांप सेल हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला, हीरा लाल गेजटा को हिमुडा से शिमला शहरी, सुमेध शर्मा को शिमला शही से हिमुडा तथा धर्मपाल को करसोग से बड़सर लगाया गया है। दो तहसीलदारों वीना ठाकुर तथा कैलाश के तबादला आदेेश बाद में जारी किए जाएंगे।
3 अधीक्षण अभियंता बने मुख्य अभियंता
प्रदेश सरकार ने 3 अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र पाल, सुरेश कपूर तथा नरेंद्र पाल सिंह चौहान मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत हुए हैं। साथ ही इन्हें पदोन्नति के बाद नए स्थान पर तैनाती भी दी गई है। इसके तहत सुरेंद्र पाल को मुख्य अभियंता शिमला जोन, सुरेश कपूर को मुख्य अभियंता एन.एच. तथा नरेंद्र पाल सिंह चौहान को मुख्य अभियंता मंडी जोन में तैनाती दी गई है।
4 नायब तहसीलदार बदले
सरकार ने 4 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा को तहसील कार्यालय शिमला शहरी से तहसील कार्यालय सोलन, भीषम सिंह कंवर को सोलन से शिमला ग्रामीण, कृष्ण लाल को शिमला ग्रामीण से एस.एन.टी. धुंधन तथा अंडर ट्रांसफर फरीद मुहम्मद को नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय पांवटा साहिब लगाया गया है।