Edited By Kuldeep, Updated: 05 Apr, 2025 06:54 PM

हिमाचल प्रदेश में बीएड में दाखिले के लिए इस बार भी कॉमन एंट्रैंस टैस्ट नहीं होगा। इस बार भी प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयों के बीच बीएड का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट करवाने को लेकर सहमति नहीं बनी है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश में बीएड में दाखिले के लिए इस बार भी कॉमन एंट्रैंस टैस्ट नहीं होगा। इस बार भी प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयों के बीच बीएड का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट करवाने को लेकर सहमति नहीं बनी है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) मंडी सत्र 2025-27 के लिए भी अपने-अपने स्तर पर ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे। एचपीयू शिमला की ओर से बीते मार्च माह में ही बीएड की प्रवेश परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया गया था और अब एचपीयू मंडी ने भी शैड्यूल जारी कर दिया है। एचपीयू मंडी 18 मई को और एचपीयू शिमला 27 मई को बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इससे विद्यार्थियों को बीएड में प्रवेश के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी। इससे उम्मीदवारों को 2 प्रवेश परीक्षाओं की निर्धारित फीस देने पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
यहां बता दें कि एचपीयू शिमला के अधीन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के अलावा धर्मशाला स्थित सरकारी निजी बीएड कालेज के अलावा 56 निजी बीएड कालेज हैं, जबकि शेष 18 निजी बीएड कालेज एसपीयू मंडी के अधीन हैं। ऐसे में बीएड में दाखिले के लिए उम्मीदवारों की सबसे पहले प्राथमिकता एचपीयू के शिक्षा विभाग व सरकारी कालेज में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश लेने की होती है, क्योंकि इन सीटों पर प्रवेश मिलने पर कम फीस देनी होती है। इन सीटों पर प्रवेश न मिलने पर उम्मीदवार निजी बीएड कालेज की ओर रुख करते हैं। इसके चलते उम्मीदवारों को मजबूरन बीते वर्ष भी दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा करवाई गई प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ी थीं।
इस बीच हिमाचल प्रदेश बीएड कालेज एसोसिएशन ने कॉमन एंट्रैंस टैस्ट की मांग की थी, लेकिन यह मांग भी पूरी नहीं हुई है। लेवी चार्जिस से होने वाली कमाई के चक्कर में दोनों विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। एसपीयू मंडी की स्थापना के बाद लगातार 2 वर्ष एचपीयू ने ही कॉमन एंट्रैंस टैस्ट करवाया था। उसके बाद दोनों विश्वविद्यालयों के बीच लेवी चार्जिस को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। उसके बाद एसपीयू मंडी ने बीते वर्ष अपने स्तर पर बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। अलग-अलग बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने से उम्मीदवारों को 2 प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए दोनों जगह फीस देनी पड़ी थी।
कॉमन एंट्रैंस टैस्ट एचपीयू शिमला की ओर से आयोजित करवाने की उठाई थी मांग : वेद
हिमाचल प्रदेश बीएड कालेज एसोसिएशन के महासचिव वेद शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन ने बीते वर्ष भी बीएड का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट एचपीयू शिमला की ओर से आयोजित करवाने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि 2 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होने से बच्चे परेशान होते हैं और उन पर अतिरिक्त वित्तीय भार भी पड़ता है। उनका कहना है मंडी यूनिवर्सिटी में शिक्षा विभाग की ब्रांच तक नहीं है और ऐसे में जब तक यहां पर शिक्षा विभाग की ब्रांच स्थापित नहीं होती है, तब तक एचपीयू शिमला को ही कॉमन एंट्रैंस टैस्ट आयोजित करने के लिए अधिकृत करना चाहिए।