Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2025 08:16 PM

तुर्की के सेब व अन्य उत्पाद के आयात को बैन करने का मामला गर्माता जा रहा है। संयुक्त किसान मंच 20 मई को राज्यपाल से भेंट करेंगे तथा उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।
शिमला (ब्यूरो): तुर्की के सेब व अन्य उत्पाद के आयात को बैन करने का मामला गर्माता जा रहा है। संयुक्त किसान मंच 20 मई को राज्यपाल से भेंट करेंगे तथा उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन के माध्यम से मंच राज्यपाल से तुर्की के सेब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करेगा। साथ ही इटली, ईरान व अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क को 100 फीसदी करने या फिर न्यूनतम आयात मूल्य 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए निर्धारित करने की मांग करेंगे। साथ ही इसे प्रभावी रूप से लागू करने की भी मांग करेंगे।
मंच के संयोजक हरीश चौहान ने कहा कि भारत-पाक तनाव में तुर्की से खुलेआम हमारे विरोधी देश पाकिस्तान का साथ दिया है। ऐसे देश का हर मंच पर विरोध किया जाना चाहिए। साथ ही वहां के उत्पाद का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को तुर्की से आयात होने वाले सेब सहित सभी उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा देना चाहिए। ताकि तुर्की भारत से कमाए पैसों से पाकिस्तान की सहायता न करे। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तुर्की के सेब पर बैन नहीं लगाती, तब तक उनका प्रयास जारी रहेगा। संयुक्त किसान मंच हिमाचल में कृषि व बागवानी के 25 संगठनों से मिलकर बनाया गया है।