Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2025 09:34 PM
राज्य के ऊंचे इलाकों में शनिवार को हल्का हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चम्बा के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। कई जगहों पर हल्का हिमपात तो कई जगहों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं।
मनाली/शिमला (सोनू/संतोष): राज्य के ऊंचे इलाकों में शनिवार को हल्का हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चम्बा के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। कई जगहों पर हल्का हिमपात तो कई जगहों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं। राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा और शाम के समय हल्की बूंदाबांदी अवश्य हुई है लेकिन बर्फ देखने का सपना संजोए शिमला पहुंचे पर्यटकों के हाथ निराशा लगी है।
रोहतांग दर्रे सहित ऊंची पहाड़ियों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। मनाली सहित लाहौल-घाटी में बादल छाने से हिमपात की उम्मीद बढ़ी है। घाटी में शनिवार सुबह माैसम ने करवट बदली और चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। रोहतांग दर्रे सहित कोकसर व अटल टनल के दोनों पोर्टल के आसपास बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। मौसम के हालात को देखते हुए शनिवार को सामान्य वाहनों के लिए अटल टनल बंद रही। फोर बाई फोर वाहनों को ही सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति रही। सोलंगनाला से पलचान तक वाहनों की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इस बीच पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ा।
14 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है जिससे आगामी दिनों बर्फबारी की उम्मीद जगी है। चम्बा के दुर्गम क्षेत्र भरमौर में भी दोपहर बाद हल्का हिमपात शुरू हुआ। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। कहीं भी शीतलहर नहीं चली, जबकि बिलासपुर, ऊना, देहरा गोपीपुर में घना कोहरा, सुंदरनगर में मध्यम व मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा, वहीं बिलासपुर में जमीनी पाला देखा गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड रही। रविवार से ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिले में घने कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले तीन दिनों तक कोहरा छाएगा, जिससे दृश्यता में कमी आएगी और यह 50 मीटर से भी नीचे पहुंच जाएगा।