Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jan, 2025 04:54 PM
नेरवा तहसील के बिजमल गांव में एक दुखद घटना हुई, जिसमें गोशाला में लगी आग से चार मवेशी जिंदा जल गए। यह घटना मंगलवार रात की है, जब बिजमल गांव के एक घासणी में आग लग गई। आग ने पवन कुमार के गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। पवन कुमार ने बताया कि आग से...
हिमाचल डेस्क। नेरवा तहसील के बिजमल गांव में एक दुखद घटना हुई, जिसमें गोशाला में लगी आग से चार मवेशी जिंदा जल गए। यह घटना मंगलवार रात की है, जब बिजमल गांव के एक घासणी में आग लग गई। आग ने पवन कुमार के गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। पवन कुमार ने बताया कि आग से उनकी गोशाला में बंधी दो गाय, एक बछड़ा और एक भेड़ जल कर मर गए।
गोशाला पवन कुमार के घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर थी, इसलिए रात के समय आग लगने की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह जब पवन कुमार ने गोशाला की ओर देखा, तो उन्होंने देखा कि सभी मवेशी झुलस कर मरे पड़े थे। यह दृश्य देखकर पवन कुमार को बड़ा आघात लगा।
तहसीलदार अर्जुन परमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना कर रही है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पूरी घटना की जांच जारी है।