सावधान! ​29 जुलाई से 5 अगस्त तक इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Jul, 2025 03:54 PM

shimla electricity closed

शिमला ग्रामीण इलैक्ट्रिक डिवीजन के तहत सुन्नी क्षेत्र में 29 जुलाई से 5 अगस्त तक विभिन्न फीडरों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों मेें सुबह 9 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

शिमला (ब्यूरो): शिमला ग्रामीण इलैक्ट्रिक डिवीजन के तहत सुन्नी क्षेत्र में 29 जुलाई से 5 अगस्त तक विभिन्न फीडरों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों मेें सुबह 9 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 29 जुलाई को 22 केवी गुम्मा- कधारघाट फीडर के तहत नोटीखड्ड, जाजचर, ईएसडी मशोबर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह 1 अगस्त को पालग चौकी, खारिया, चबेरी, लुनसु, डवारू, बिंदला और मरोला व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावा 2 अगस्त को खोव, डुमैहर और 22 केवी एचईपी सुन्नी डैम व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं 4 अगस्त को जलोग क्षेत्र, बनुआ, बागरी, धरोगड़ा, संदोआ, मालगी, परलोग, बलथोरा, पंदोओ, पीपलू बाग, पानेवत बाग व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 5 अगस्त को कधारघाट और नौटीखड्ड व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!