Edited By Kuldeep, Updated: 01 May, 2023 09:29 PM

हिमाचल में 133 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 8, चम्बा 11, हमीरपुर 9, कांगड़ा 38, किन्नौर 4, कुल्लू 6, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 27, शिमला 8, सिरमौर 4, सोलन 8 और ऊना के 9 मरीज शामिल हंै।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में 133 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 8, चम्बा 11, हमीरपुर 9, कांगड़ा 38, किन्नौर 4, कुल्लू 6, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 27, शिमला 8, सिरमौर 4, सोलन 8 और ऊना के 9 मरीज शामिल हंै। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,21,679 पहुंच गया है। वर्तमान में 950 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं एक दिन के अंदर 205 मरीज स्वस्थ हुए हैं।