Edited By Vijay, Updated: 07 Dec, 2025 04:55 PM

गंगथ कस्बे की होनहार बेटी डॉ. परिणीता शर्मा ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रदेश की अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों....
गंगथ (कर्ण): गंगथ कस्बे की होनहार बेटी डॉ. परिणीता शर्मा ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रदेश की अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में डॉ. परिणीता ने सर्जरी विभाग (एमडी) में गोल्ड मैडल हासिल कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
डॉ. परिणीता की प्रारंभिक शिक्षा गंगथ के ही शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई प्रदेश के प्रतिष्ठित आईजीएमसी शिमला से पूरी की। एमबीबीएस के बाद डॉ. परिणीता ने अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए कुछ समय तक सरकारी अस्पताल गंगथ में भी अपनी सेवाएं दीं। इसके पश्चात एमडी के लिए उनका चयन डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में हुआ। यहां कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करते हुए उन्होंने सर्जरी विभाग में न केवल गोल्ड मैडल प्राप्त किया, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान भी हासिल किया।
अपनी इस बड़ी उपलब्धि के बाद डॉ. परिणीता वर्तमान में चमियाना स्थित अटल सुपर स्पैशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मेडिकल कॉलेज के प्रोफैसरों के मार्गदर्शन को दिया है। डॉ. परिणीता की इस उपलब्धि पर गंगथ क्षेत्र में खुशी की लहर है।