Edited By Kuldeep, Updated: 26 Jun, 2023 09:10 PM

राजधानी शिमला के कालेजों में बी.ए., बी.कॉम. व कॉमर्स प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कालेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अपनी वैबसाइट पर पूरी डिटेल डाल दी है।
शिमला (अम्बादत): राजधानी शिमला के कालेजों में बी.ए., बी.कॉम. व कॉमर्स प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कालेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अपनी वैबसाइट पर पूरी डिटेल डाल दी है। कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 10 जुलाई को पहली मैरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 10 से 12 जुलाई को फीस जमा कर सकते हंै। वहीं कालेजों में दूसरी मैरिट सूची 13 जुलाई को जारी की जाएगी। दूसरी सूची में जिन छात्रों के नाम जारी होंगे उन्हें 13 व 14 जुलाई को अपनी फीस जमा करनी होगी। शिमला के संजौली, कोटशेरा, आर.के.एम.वी., संध्याकालीन, धामी आदि कालेजों में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं।
सभी कोर्सों के लिए सीटें निर्धारित
संध्या कालीन अध्ययन शिक्षण संस्थान में अलग-अलग कोर्स के लिए सीटें निर्धारित की गई हंै। एम.ए. अंग्रेजी के लिए 45, एम.ए. हिन्दी के लिए 45, एम.ए. इकोनोमिक्स के लिए 45, एम.कॉम. के लिए 40, एम.ए. पॉलसाइंस के लिए 45, बी.कॉम. के लिए 80 व बी.ए. के लिए 140 सीटें निर्धारित की गई हैं। वहीं कोटशेरा कालेज में भी सीटें निर्धारित की गई हैं। कोटशेरा कालेज में नॉन मैडीकल में 180, मैडीकल 80, कॉमर्स में 200, आर्ट्स में 240 सीटें रखी गई हैं। अंगे्रजी में 80, संस्कृ त में 80 सीटें रखी गई हंै। इसके अलावा संजौली कालेज में भी हर विषय के लिए 80-80 सीटें निर्धारित की गई हैं। यहां पर हर साल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रवेश मिलता है। इसके अतिरिक्त आर.के.एम.वी. में भी प्रत्येक विषय के लिए 80 से 120 सीटें रखी गई हैं। कोटशेरा कालेज की प्रधानाचार्य अनुपमा गर्ग ने बताया कि कालेजों में 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद मैरिट सूची जारी की जाएगी। कालेजों में हर विषय के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं।