Edited By Kuldeep, Updated: 02 Oct, 2023 08:33 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से मिले सहयोग पर राज्य सरकार की तरफ से राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश को लगातार मदद मिल रही है।
शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से मिले सहयोग पर राज्य सरकार की तरफ से राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश को लगातार मदद मिल रही है। इसके तहत आवास निर्माण से लेकर सड़क और नैशनल हाईवे के लिए अलग से राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं दिया की रट लगा रही है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि मैंने गांव जाकर धरातल पर देखा है कि आपदा प्रभावितों को कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कई स्थान ऐसे हैं, जहां आपदा के बाद कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि लोगों की इन शिकायतों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की स्वच्छता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनकी तरफ से दिखाए गए रास्ते पर केंद्र सरकार आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए शांति और अङ्क्षहसा से बेहतर कोई रास्ता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते थे। उन्होंने दिखाया कि सीमित संसाधनों में भी देश को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान पर देश के लोगों ने एक समय भोजन खाना छोड़ दिया था।