Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jun, 2023 10:45 PM

प्रदेश मंत्रिमंडल की 18 जून (रविवार) को होने वाली बैठक अब 19 जून को होगी। बैठक का आयोजन अपराह्न 3 बजे होगा। बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने, भर्ती प्रक्रिया के लिए वैकल्पिक संस्था बनाने और मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अलावा विभागीय...
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश मंत्रिमंडल की 18 जून (रविवार) को होने वाली बैठक अब 19 जून को होगी। बैठक का आयोजन अपराह्न 3 बजे होगा। बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने, भर्ती प्रक्रिया के लिए वैकल्पिक संस्था बनाने और मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अलावा विभागीय स्तर पर लाए गए प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।