Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2025 04:37 PM

हाथ में रिवाॅल्वर पकड़कर हवा में लहराने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है।
ऊना (विशाल) : हाथ में रिवाॅल्वर पकड़कर हवा में लहराने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपलोड 2 फोटो सार्वजनिक हुए जिनमें एक व्यक्ति ने अपनी दाहिने हाथ में एक रिवाॅल्वर पकड़ा है तथा हवा में लहरा रहा है। दूसरी फोटो में उसने एक बंदूक पकड़ी हुई है।
वह दोनों फोटो किसी सोशल मीडिया अकाऊंट के स्टे्टस की लग रही हैं। पुलिस थाना मैहतपुर द्वारा जांच करने पर सोशल मीडिया अकाऊंट सुरेश कुमार उर्फ शेशा निवासी मैहतपुर का पाया गया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में सुरेश कुमार उर्फ शेशा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।