अवैध खनन को लेकर SDM ऊना की संतोषगढ़ में दबिश, जंगल की तरफ भागे माफिया

Edited By Vijay, Updated: 18 Sep, 2019 06:14 PM

sdm una in santoshgarh

खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार देर सायं एसडीएम ऊना डॉ सुरेश चंद जसवाल ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ संतोषगढ़ व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।

ऊना (सुरेन्द्र): खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार देर सायं एसडीएम ऊना डॉ सुरेश चंद जसवाल ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ संतोषगढ़ व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम के साथ खनन अधिकारी ऊना परमजीत सिंह, सहायक खनन निरीक्षक रामदास भी उपस्थित थे। एसडीएम के निरीक्षण करने की भनक लगते ही खनन माफिया में हड़कंप मच गया। इस दौरान अवैध खनन में जुटे कुछ लोग जंगल की तरफ भाग गए।

एसडीएम ऊना ने अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मशीन जैसे कि जेसीबी व पोकलेन आदि से खड्डों से रेत-बजरी नहीं निकाली जा सकती। मशीनों के माध्यम से खनन पूरी तरह से गैर-कानूनी है और प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा। पिछले माह भी औचक निरीक्षण किया था और प्रशासन आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा। अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!