Edited By Vijay, Updated: 17 Feb, 2023 04:36 PM

फिट इंडिया क्विज के दूसरे संस्करण के प्रारंभिक दौर में हिमाचल प्रदेश के समर्थ ठाकुर ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। हमीरपुर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सैंटर ऑफ एक्सिलैंस के सहायक निदेशक मनोज आवटी ने बताया कि ऑकलैंड हाऊस स्कूल शिमला...
हमीरपुर (ब्यूरो): फिट इंडिया क्विज के दूसरे संस्करण के प्रारंभिक दौर में हिमाचल प्रदेश के समर्थ ठाकुर ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। हमीरपुर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सैंटर ऑफ एक्सिलैंस के सहायक निदेशक मनोज आवटी ने बताया कि ऑकलैंड हाऊस स्कूल शिमला के विद्यार्थी समर्थ ठाकुर ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया नैशनल फिटनैस एंड स्पोर्ट्स क्विज का दूसरा संस्करण 29 अगस्त को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक की उपस्थिति में लाॅन्च किया गया था।
इस क्विज में देशभर के 702 जिलों के 16702 स्कूलों के 61981 छात्रों ने भाग लिया। मनोज आवटी ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजैंसी (एनटीए) ने 8 और 9 दिसम्बर को इसके प्रारंभिक दौर आयोजित किए। यह प्रश्नोत्तरी छात्रों और स्कूलों को कुल 3.25 करोड़ रुपए से अधिक के नकद पुरस्कार जीतने के अवसर प्रदान करती है। इसके माध्यम से देश के कोने-कोने से छात्रों को खेल और फिटनैस में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय टैलीविजन पर अनूठा मंच मिल रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here