Edited By Vijay, Updated: 11 Apr, 2025 11:21 AM

जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर नैशनल हाईवे-07 पर नाहन-दोसड़का में क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने 27 ट्रकों पर करीब 9.17 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।
नाहन (आशु): जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर नैशनल हाईवे-07 पर नाहन-दोसड़का में क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने 27 ट्रकों पर करीब 9.17 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। जिला की महिला अधिकारी आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सिरमौर प्रशासन को जिला में रात के समय ओवरलोडिड ट्रकों को लेकर शिकायत मिली थी। इस पर आरटीओ ने टीम सहित आधी रात को दोसड़का पर नाकाबंदी की। इस दौरान पांवटा साहिब और रेणुका जी से आने वाले ट्रकों की जांच की। इस दौरान 27 ऐसे ट्रक मौके पर पकड़े, जिनमें क्षमता से अधिक बजरी और पत्थर लदे थे। लिहाजा इन सभी ट्रकों के 9.17 लाख रुपए के चालान किए।
20 ट्रक ब्लैक लिस्ट में डाले
बता दें कि इनमें से 7 ट्रक संचालकों ने 2.56 लाख रुपए का जुर्माना अदा कर दिया है, जबकि 20 ट्रकों ने अब तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की है। लिहाजा इन सभी 20 ट्रकों को परिवहन विभाग ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। विभाग की मानें तो जब तक संबंधित ट्रक संचालक जुर्माने की राशि अदा नहीं करते, तब तक ये ब्लैकलिस्ट में ही रहेंगे। जुर्माना अदा करने के बाद ही इन्हें रिलीव किया जाएगा, लेकिन तब तक इन वाहन संचालकों का कोई भी काम नहीं होगा।
कड़क एक्शन और सख्त कार्रवाई अधिकारी की पहचान
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब आरटीओ सोना चंदेल ने आधी रात को इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, बल्कि इससे पहले भी वह इस तरह की सूचनाएं मिलने पर आधी रात को ही कार्रवाई के लिए निकल पड़ती है। हालांकि ये महिला अधिकारी अपने मधु स्वभाव के कारण अपनी एक अलग पहचान रखती है, लेकिन जब नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात हो, तो ये अपने कड़क एक्शन और सख्त कार्रवाई के लिए ही जानी जाती है।
क्या कहती हैं आरटीओ नाहन
आरटीओ नाहन सोना चंदेल ने बताया कि प्रशासन को इस बारे सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई। ओवरलोडिंग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ट्रक मालिकों और चालकों से आह्वान है कि वे क्षमता से अधिक ट्रकों में माल ढुलाई न करें। ऐसा करना न केवल चालकों बल्कि आमजन के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here