Edited By Kuldeep, Updated: 07 Aug, 2024 11:39 PM
रोहड़ू में पत्नी के सामने ही पति ने पब्बर नदी में छलांग लगा दी। पब्बर नदी में कूदने वाला व्यक्ति ऊना के अंबोटा का रहने वाला है तथा उपतहसील जांगला के बखोली गांव में उसकी शादी हुई है।
रोहड़ू: रोहड़ू में पत्नी के सामने ही पति ने पब्बर नदी में छलांग लगा दी। पब्बर नदी में कूदने वाला व्यक्ति ऊना के अंबोटा का रहने वाला है तथा उपतहसील जांगला के बखोली गांव में उसकी शादी हुई है। पुलिस ने पब्बर नदी में कूदे व्यक्ति की पत्नी शालू की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पति अंबोटा निवासी आकाश की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ रोहड़ू प्रवीण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबोटा (ऊना) निवासी आकाश की शादी जांगला उपतहसील के बखोली गांव की शालू से हुई थी। शालू पिछले एक -दो महीनों से अपने मायके बखोली में रह रही थी।
आकाश की पत्नी शालू द्वारा पुलिस को दिए बयान में शालू ने कहा कि बुधवार को उसके पति आकाश ने उसे फोन किया कि वह उससे मिलने आ रहा है तथा वह उससे मिलने रोहड़ू आ जाए। शालू ने कहा कि जब वह रोहड़ू पहुंची तो आकाश ने उसे फोन करके कहा कि वह बखिरना पुल के पास है, वह उसे मिलने बखिरना पुल आए। शालू भी बखिरना पुल पहुंची तथा यहां पर आकाश ने शालू के सामने ही पुल से नीचे पब्बर नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने शालू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा आकाश की तलाश में नदी के तट पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।