Breaking

Shimla: रोहित ठाकुर ने किया 4.87 करोड़ से बनी कुड़ी-मोहली सड़क का उद्घाटन

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jun, 2025 03:10 PM

rohit thakur inaugurated the kudi mohli road

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने प्रवास के दौरान कोटखाई की ग्रावग पंचायत मे मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 4 करोड़ 87 लाख की लागत से निर्मित बहुप्रतिक्षित कुड़ी मोहली संपर्क सड़क का उद्घाटन किया।कोटखाई क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत गरावग के अंतर्गत निर्मित इस...

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने प्रवास के दौरान कोटखाई की ग्रावग पंचायत मे मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 4 करोड़ 87 लाख की लागत से निर्मित बहुप्रतिक्षित कुड़ी मोहली संपर्क सड़क का उद्घाटन किया।कोटखाई क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत गरावग के अंतर्गत निर्मित इस सड़क से न केवल ग्रावग, चेवर, कुड़ी और मौहली के ग्रामीण लाभान्वित होंगे बल्कि साथ लगती तहसील चौपाल के मडावग क्षेत्र के किसानों-बाग़वानो को भी इसका फायदा पहुंचेगा। 

इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि ग्रावग पंचायत और इस पूरे क्षेत्र के साथ उनका एक भावनात्मक और गहरा सम्बन्ध है। और यहाँ के चहूंमुखी विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होने यह भी बताया कि गरावग पंचायत के बड़वी, शाऊं, शोषण, और पड़शोली गावों की कच्ची सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के अंतर्गत शीघ्र ही पक्का किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चेवर सड़क का निर्माण और गरावग के स्कूल के भवन का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी किये गये हैं।

जुब्बल नावर कोटखाई में 400 करोड़ से चल रहे सड़क निर्माण के कार्य 

शिक्षा मंत्री ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के अभूतपूर्व कार्य चल रहे हैं। पिछले अढ़ाई वर्षों में 136 सड़कों की सफल पासिंग हो चुकी है और 400 करोड़ से विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ना केवल नई सड़के बनाई जा रही है बल्कि मेटलिंग टारिंग और नालियों इत्यादि का निर्माण भी किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त 15 करोड़ की राशि से निर्मित मिनी सचिवालय के भवन का लोकार्पण भी किया गया है। 

कोटखाई सीएचसी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने की राह पर अग्रसर

रोहित ठाकुर ने बताया कि यह क्षेत्र चहूंमुखी विकास की ओर अग्रसर है और स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई एक आदर्श संस्थान बन चुका है जहाँ मेडिसिन, गायनी, आँखों, बच्चों और विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है जिससे स्थानीय लोग और अन्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही कोटखाई में एक बड़ा ट्रॉमा सेंटर का निर्माण भी शीघ्र ही किया जाना है।उन्होंने यह भी बताया कि पब्बर नदी से एक बड़ी और महत्वपूर्ण उठाऊ पेयजल योजना 38 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है और सितंबर माह तक इसे जनता को समर्पित किया जायेगा। इस योजना से क्षेत्र की 20 से अधिक पंचायतें लाभान्वित होंगी।

पर्यटन की अपार संभावनाएं

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमारा क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और आने वाले समय में यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस दृष्टि से भी सड़कों का निर्माण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हो जाती है। इसके दृष्टिगत आने वाले समय में गिरी गंगा से कुपड़ के मध्य रोप वे का निर्माण किया जायेगा जिससे कि पर्यटन को विस्तार तो मिलेगा ही साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने छोटे बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति पर 5000 रूपये और महिला मण्डल मोहली की महिलाओं की प्रस्तुति पर 15000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की।

इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, क़ृषि और ग्रामीण बैंक के निदेशक देविंदर नेगी, स्थानीय पंचायत के प्रधान सुखचैन सुमन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, जुब्बल कोटखाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गुमान सिंह ठाकुर उपमंडलाधिकारी कोटखाई, एसएचओ कोटखाई एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!