Edited By prashant sharma, Updated: 10 Dec, 2021 05:17 PM

सड़क निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर अचानक मलबे में दब गए। मलबे में दबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शिमला के बसंतपुर किंगल रोड पर हुआ है।
शिमला : सड़क निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर अचानक मलबे में दब गए। मलबे में दबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शिमला के बसंतपुर किंगल रोड पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे में घायल हुए और मृत मजदूर डोमैहर पंचायत के बताए जा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर शिमला ग्रामीण के बसंतपुर किंगल रोड पर सड़क निर्माण का कार्य बीआरओ द्वारा कराया जा रहा था। इसी बीच दौरान अचानक से ढांक से भारी मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमाअर्म के लिए व घायलों को असपताल पहुंचाया।