मैहतपुर-बसदेहड़ा के रिद्धम वशिष्ठ सेना में बने लैफ्टिनैंट, 13वें प्रयास में मिली सफलता

Edited By Vijay, Updated: 04 Aug, 2022 07:43 PM

ridham vashishth of mehatpur basdehra became lieutenant in army

ऊना जिले के तहत नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के रिद्धम वशिष्ठ ओटीए चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने हैं। उनके माता-पिता ने चेन्नई जाकर बेटे को स्टार लगाए।

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिले के तहत नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के रिद्धम वशिष्ठ ओटीए चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने हैं। उनके माता-पिता ने चेन्नई जाकर बेटे को स्टार लगाए। मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर-2 के रियात इंजीनियरिंग काॅलेज में बतौर प्रोफैसर राजीव कुमार तथा शिक्षा विभाग के हरोली ब्लॉक एलीमैंटरी ऑफिस में अधीक्षक के पद पर कार्यरत सुनीता देवी के पुत्र ने 13वें प्रयास के दौरान सीडीएस की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में जाने का अपना सपना साकार किया है। एमआईए डीएवी स्कूल मैहतपुर से जमा 2 नॉन-मेडिकल में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद रिद्धम ने एनडीए की परीक्षा दी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने साक्षात्कार में भी अच्छी स्थिति हासिल की लेकिन मैरिट से एक अंक दूर रहने की वजह से वह एनडीए में नहीं जा पाए।

अपने सपने को साकार करने के लिए रिद्धम ने देशबंधु काॅलेज दिल्ली से बीएससी कैमिस्ट्री ऑनर्स में टॉप किया। इस दौरान उन्होंने खेलों में भी शानदार प्रदर्शन किया। रिद्धम का सपना शुरू से ही भारतीय सेना में जाने का था और इसके लिए एक के बाद एक सीडीएस की परीक्षा दी लेकिन किसी न किसी स्तर पर वह चयनित होने से वंचित होते रहे। आखिरकार 13वें प्रयास में उन्होंने भोपाल में अपनी इस उपलब्धि को हासिल किया और उसके उपरांत वह ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए चयनित हुए। 

रिद्धम की माता सुनीता देवी तथा पिता राजीव कुमार का कहना है कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनका बेटा देश की सीमाओं की रक्षा करेगा। सेना में जाने के जज्बे के लिए उनके बेटे को काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं लैफ्टिनैंट बने रिद्धम का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। वह लगातार परीक्षाएं दे रहे थे परन्तु किसी न किसी कारणवश वह चयनित नहीं हो पा रहे थे। लगातार प्रयास की वजह से 13वीं बार उन्हें सफलता मिली है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!