Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jan, 2026 10:23 PM

बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गदवाहन गांव के एक 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। युवक की पहचान पेईस डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है।
रिवालसर: बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गदवाहन गांव के एक 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। युवक की पहचान पेईस डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक ने गत सोमवार को किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे इलाज के लिए मैडीकल कालेज नेरचौक लाए थे, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।